रेल-बसों से लैपटॉप चोरी करने वाला गिरफ्तार

द ब्लाट न्यूज़ कश्मीरी गेट पुलिस ने राजधानी, शताब्दी ट्रेन और लक्जरी बसों से लैपटाप चोरी करने वाले शख्स को सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 32 वर्षीय कमल के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन लैपटॉप भी बरामद किए हैं। आरोपी चोरी के लैपटॉप बेचकर रेसकोर्स में जुआ खेलता था।

 

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ निवासी वीरेन्य द्वारी पेशे से सीए हैं। वह 25 सितंबर को बस से चंडीगढ़ से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। कश्मीरी गेट इलाके में वीरेन्य को लैपटॉप चोरी होने का पता लगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बस में लगे सीसीटीवी से आरोपी की पहचान की। पता चला कि आरोपी मजनू का टीला चौकी के पास बस में सवार होने वाला है। इसके बाद टीम ने आरोपी कमल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह चोरी के लैपटॉप बेचकर रेसकोर्स में जुआ खेलता था। महंगे कपड़े पहनकर लक्जरी बसों और ट्रेन में सवार होता। मौका मिलने पर लैपटॉप लेकर रास्ते में उतर जाता था। वह अब तक दो सौ लैपटॉप चोरी कर बेच चुका है।

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …