हाई टेक टूल का इस्तेमाल कर मिनटों में चुराते थे बाइक, दो गिरफ्तार

 

द ब्लाट न्यूज़ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा साउथ रेंज की टीम ने इंटरस्टेट ऑटोलिफ्टरों के एक ऐसे कुख्यात गैंग का खुलासा किया है, जो हाई टेक तरीकों से महंगी हाई एंड मोटरसाइकिलों की चोरी को मिनटों में अंजाम दे देते थे और फिर उसे बेचने के लिए आगे मणिपुर भेज देते थे। इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों की पहचान, सईद तदरीस और एमडी. अब्दुल कलाम के रूप में हुई है। ये दोनों मणिपुर इलाके के रहने वाले हैं।

 

 

अपराध शाखा के डीसीपी राजेश देव ने शनिवार को बताया कि आरोपितों के पास से 11 महंगी बाइक, बुलेट मोटरसाइकिल की 06 चाभी, 02 मेन लॉक, 02 पेट्रोल टैंक, 02 स्टीयरिंग लॉक, टी शेप मास्टर की, 15 एलेन की, 01 स्क्रू ड्राइवर, 01 वायर कटर, 02 नट ओपनर, स्पार्क प्लग आदि बरामद की गई है।

 

डीसीपी ने बताया कि, एसीपी साउथ रेंज, नरेश सोलंकी की देखरेख में अपराध शाखा के इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया के नेतृत्व में एसआई योगेश तंवर, अनुराग त्यागी, एएसआई राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल अरविंद और अन्य की टीम इस गैंग की गतिविधियों पर करीब से निगरानी रख रही थी।

 

इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से, साउथ रेंज और फरीदाबाद के इलाके में गैंग के मेंबरों के सक्रिय होने का पता चला। टीम को सूचना मिली कि आरोपित ओखला विहार इलाके में रहते है। पुलिस ने ओखला विहार के सी-ब्लॉक इलाके में बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार गैंग के दो सदस्यों को दबोच लिया।

 

आरोपितों पास से बरामद बुलेट मोटरसाइकिल के सफदरजंग एन्क्लेव थाना इलाके से 12 सितंबर को चुराए जाने का पता चला। जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

 

आगे की कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिनों की पुलिस रिमांड हासिल की। जिसमें पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 और महंगी बाइक, मास्टर की, लॉक सेट, ब्रेकिंग टूल आदि बरामद किया।

 

 

 

 

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …