अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ द्वारका पुलिस का अभियान, 35 को किया डिपोर्ट

द ब्लाट न्यूज़ द्वारका सहित दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ड्रग्स के कारोबार और अवैध गतिविधियों में अफ्रीकी नागरिकों की बढ़ती संलिप्तता को देखते हुए द्वारका पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे वहां के नागरिकों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत सितंबर महीने में द्वारका पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कुल 35 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को दबोचने में कामयाबी पाई है, जो अवैध रूप से द्वारका इलाके में रह रहे थे।

 

 

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने शनिवार को बताया कि जिले में अवैध रूप से रह कर ड्रग्स के कारोबार में लिप्त हो रहे अफ्रिकनों की पकड़ के लिए पुलिस टीम ऑपरेशन यूनिट के साथ जिले के थानों की पुलिस लगातार उनकी वेरिफिकेशन और जांच में लगी रहती है। इसी क्रम में एएटीएस, एंटी नारकॉटिक्स सेल, उत्तम नगर और मोहन गार्डन थाने की अलग-अलग टीमों ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे 35 अफ्रीकियों को पकड़ा है।

 

गुप्त सूत्रों से मिली सूचना और सत्यापन के दौरान पूछताछ में वैलिड वीजा की मांग पर वो पुलिस टीम को वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाए। इन सभी का वीजा एक्सपायर हो चुका था, जिसके बाद भी ये अपने देश नहीं लौट रहे थे। पुलिस टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर एफआरआरओ के समक्ष प्रस्तुत कर दिया, जहां से उन्हें डिपोर्ट कर वापस उनके देश भेजने के लिए डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।

 

 

 

 

Check Also

दिल्ली चुनाव को लेकर AAP और BJP के बीच पोस्टर वार

दिल्ली के महत्वपूर्ण चुनावों से पहले, आप और भाजपा पोस्टर युद्ध में लगे हुए हैं। …