एलजी ग्रीन पटाखों पर लगा प्रतिबंध हटवाएं : आदेश गुप्ता

 

द ब्लाट न्यूज़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शनिवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना को एक पत्र लिखकर ग्रीन पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग की है।

 

 

आदेश गुप्ता ने पत्र में लिखा कि दिल्ली धार्मिक महासंघ द्वारा एक 28 सितंबर को पत्र लिखा गया था, जिसमें दशहरा महोत्सव को प्रदूषण रहित आतिशबाजी के प्रतिबंध को हटाने का अनुरोध किया गया था। इसलिए हमारी मांग है कि इसे ध्यान में रखते हुए ग्रीन आतिशबाजी पर लगे प्रतिबंध को तुरंत हटाया जाए। वातावरण शुद्ध रहे और धार्मिक भावनाएं भी आहत न हो, इसके लिए बीच का कोई रास्ता निकालने की जरूरत है। ताकि दिल्लीवासी हर्ष-उल्लास के साथ विजयदशमी का त्योहार मना सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए एक विशेष वर्ग को बढ़ावा देने का काम लगातार करती आ रही है। उसे विजयदशमी और रामलीला सहित अन्य हिंदू पर्वों से कोई मतलब नहीं है।

 

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …