लव कुश मंच पर सीता की खोज में प्रभु श्री राम को मिले कूनो नेशनल पार्क के 8 चीते

 

द ब्लाट न्यूज़ देश विदेश में मशहूर लव कुश लीला कमेटी लाल किला मैदान दिल्ली के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया बॉलीवुड के नामी एक्शन डायरेक्टर मनोज कांगड़ा की निगरानी में 200 फुट की आकाश को छूती क्रेन से आकाश मार्ग मेंलीला स्थल पर गणपति महाराज मंच पर उतरे इसके बाद गणेश पूजन एवं आरती के पश्चात लीला प्रारंभ हुई।

 

 

 

प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने कहा आज की लीला में बहुत ही मनोहारी स्टंट सीनो द्वारा लीला हुई जिसमें खर दूषण युद्ध आकाश मार्ग में हुआ वही रावण जटायु युद्ध हवा में हुआ (लेटेस्ट टेक्नोलॉजी एवं सुरक्षा के पूरे इंतजाम के साथ लीला हुई)। सुतीक्षण प्रसंग प्रभु श्री राम जगत जननी मां सीता की खोज में अगस्त्यमुनि से वेट कर उनसे तीर लेकर जंगलों में मां सीता की खोज करते हुए उस वक्त उन्हें 8 चीते कूनो नेशनल पार्क के मिले। चीते प्रभु श्री राम के सामने नतमस्तक हो गए। पंचवटीजयंता प्रसंग, सुपनखा प्रसंग, खर दूषण वध, मारीच वध, सीता का अग्नि प्रवेश, सीता हरण जटायु मोक्ष तथा प्रभु श्री राम की भव्य आरती के साथ आज की लीला संपन्न हुई।

 

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …