शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख

 

 

द ब्लाट न्यूज़ लगातार 6 कारोबारी दिन की कमजोरी के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का रुझान नजर आ रहा है। बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा बांड खरीदने के ऐलान के बाद से ही दुनिया भर के बाजार में आज उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस उत्साह का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है, जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। हालांकि बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। इसके बावजूद खरीदारी का जोर अधिक होने के कारण शेयर बाजार में तेजी है।

 

 

शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और आईटीसी में सबसे अधिक मजबूती नजर आ रही थी। वहीं एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीसीएस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट का रुझान बना हुआ था।

 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 399.62 अंक की बढ़त के साथ 56,997.90 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होने के बाद से ही लगातार शेयर बाजार में खरीदारों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स भी ऊपर, तो कभी नीचे की चाल में चलता रहा।

 

खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स उछलकर 57,166.14 अंक तक ऊपर गया। वहीं बिकवाली के दबाव के कारण गिरकर 56,782.03 अंक तक भी आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 213.97 अंक की बढ़त के साथ 56,812.25 अंक के स्तर पर काम कर रहा था।

 

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 135 अंक की तेजी के साथ 16,993.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार चल रही खरीद बिक्री के कारण निफ्टी की चाल भी लगातार ऊपर नीचे की बनी रही। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी उछलकर 17,026.05 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिरकर 16,922.30 अंक के स्तर तक लुढ़क भी गया। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे निफ्टी 71.20 अंक की मजबूती के साथ 16,929.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट में कुल 1,901 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,648 शेयर खरीदारी के समर्थन के हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं 253 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से गिरकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

 

स्टॉक मार्केट के दिग्गजों की बात की जाए तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 8 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में और 11 शेयर नुकसान का सामना करते हुए लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

 

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 147.87 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ 56,746.15 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 75.40 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,934 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

 

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 509.24 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 56,598.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 148.80 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,858.60 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

 

 

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …