करण जौहर ने बॉलीवुड की कई यादगार फिल्मों का निर्देशन किया है जो आपने देखी ही होंगी। अब तक करण ने अपनी फिल्मों के जरिये कई नए एक्टर्स को लॉन्च भी किया है। हालाँकि उन्होंने बीते पांच साल से कोई फिल्म निर्देशित नहीं की है और अब करण जौहर अपनी अगली फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं। इसका ऐलान करण ने कर दिया है। जी दरअसल हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक बयान जारी किया है।
आप देख सकते हैं करण ने लिखा, ”यह एक नई यात्रा की शुरुआत है। साथ ही, यह मेरे घर वापस आने का रास्ता है। यह मेरी पसंदीदा जगह पर वापस लौटने का समय है। यह लेंस के पीछे से एक लव स्टोरी बनाने का समय है।” वहीँ अपनी अगली फिल्म के बारे में संकेत देते हुए उन्होंने लिखा है, ‘एक बहुत ही खास कहानी है, जो प्यार और परिवार से संबंधित है।’ वैसे अब करण की फिल्म का खुलासा हो गया है। जी दरअसल करण की नयी फिल्म का नाम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ होने वाला है।
https://twitter.com/karanjohar/status/1412290196737986563?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1412290196737986563%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fkaran-johar-will-direct-ranveer-singh-alia-bhatt-in-his-next-dierctorial-titled-rocky-aur-rani-ki-prem-kahanini-sc87-nu612-ta612-1451538-1.html
इस फिल्म के लिए करण ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को लीड रोल में साइन किया है। जी दरअसल इस प्रोजेक्ट का ऐलान करते हुए करण ने कहा है, ‘ये फिल्म 2022 में थिएटर्स में रिलीज होगी।” आप सभी को बता दें कि हाल ही में करण जौहर ने खुद ऐलान किया था कि ‘वो 5 साल बाद डायरेक्शन में लौट रहे हैं।’ करण ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म कुछ कुछ होता है से की थी और आज वह देश के सबसे बड़े फिल्ममेकर बन गए हैं।
The Blat Hindi News & Information Website