बॉलीवुड हस्तियों ने फैंस को दी नवरात्रि की बधाई
द ब्लाट न्यूज़ । आज से नवरात्रि का पावन त्योहार शुरू हो गया है। पूरे देश में इस त्योहार को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इस खास मौकं पर बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को खास अंदाज में नवरात्रि की बधाई दी है।
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपको और आपके परिवार को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। माता रानी सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें…जय माता दी!‘
जया पर्दा ने लिखा-‘आप सभी को नवरात्रि महापर्व की ढेरों शुभकामनाएं। माता रानी आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।‘
अभिनेता अजय देवगन ने लिखा-‘सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं । ️‘
इन सब के अलावा हेमा मालिनी, मधुर भंडारकर, काजोल आदि ने भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिये नवरात्रि की शुभकामनायें दी हैं।