रीमिक्स विवाद को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़

द ब्लाट न्यूज़  जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी हालिया रिलीज गाने ओ सजनाको लेकर चर्चा में हैं। यह गाना नब्बे की दशक का मशहूर गानामैंने पायल है छनकाईका रीमेक वर्जन है। इस गाने की रिलीज के बाद से नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के बीच विवाद चल रहा है। फाल्गुनी पाठक ने जहां इस गाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी, वहीं नेहा कक्कड़ ने भी सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए पोस्ट शेयर कर फाल्गुनी पाठक को जवाब दिया था। लेकिन अब ये दोनों ही गायिका ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं।

 

हाल ही इंडियन आइडल सीजन 13 का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के साथ नेहा कक्कड़, फाल्गुनी पाठक, हिमेश रेशमिया, आदित्य नारायण भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ कहती हैं कि बहुत ही अच्छा दिन है आज थियेटर राउंड की शुरुआत हम माता रानी का नाम लेकर करते हैं। हमारे बीच आज लीजेंड्री फाल्गुनी पाठक मैम आई हैं। इसके बाद फाल्गुनी पाठक गरबा गीत गाने लगती हैं और सभी लोग डांडिया डांस करने लगते हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के बीच चल रहे विवाद को फेक और पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसके साथ ही यूजर्स दोनों ही गायिकाओं को खरी-खरी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इनके सामने नेहा कक्कड़ कुछ नहीं हैं। एक ने लिखा है- गाने को फेमस करने के लिए क्या करते हैं ये लोग। कहना गलत नहीं होगा कि तू तू-मैं मैं के बाद फैंस दोनों गायिकाओं को एक साथ एक मंच पर देख कर हैरान हैं।

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …