चार दिन से आगरा के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस नहीं

आगरा । आगरा के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले चार दिन से राहत है।15 ब्लाकों की 690 ग्राम पंचायतों में इस बीच कोरोना पीड़ित का एक भी नया केस सामने नहीं आया है। ग्रामीण क्षेत्र में अभी सिर्फ छह सक्रिय केस हैं।आखिरी केस एक जुलाई को सामने आया था। निगरानी समिति के नोडल अधिकारी व ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक भीमजी उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में अकोला ब्लाक की ग्राम पंचायत रामनगर व लालऊ, बरौली अहीर ब्लाक की ग्राम पंचायत कहरई, सैंया ब्लाक की ग्राम पंचायत हरपालपुरा तथा फतेहाबाद ब्लाक के अांबेडकर व खतीना में एक-एक सक्रिय केस है। 30 जून को पांच नये सामने आए थे। हालांकि इसी दिन सुबह ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय दो केस भी खत्म हो गए थे। गांवों को पूरी तरह से कोरोना मुक्त होने का दावा किया ही जा रहा था कि इसी बीच पांच नये केस सामने आ गए। इसके चलते अब तक ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाया है। हालांकि वर्तमान में सिर्फ छह ही सक्रिय केस हैं। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में निगरानी समितियों के माध्यम से संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। जिनमें लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं, उन्हें भी कोरोना की दवा दी जा रही है।

15 ब्लाकों के 3,29,320 लोगों को अब तक लग चुकी है पहली वैक्सीन

45 से अधिक वाले 1,67,054 लोग लगवा चुके हैं पहली वैक्सीन

18 से अधिक वाले 1,62,266 युवा लगवा चुके हैं पहली वैक्सीन

2,15,266 लोगों की 15 ब्लाकों में अब तक हो चुकी है कोरोना जांच

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …