Author:- Raj Kumar Sharma
सुल्तानपुर। शुक्रवार की देर शाम शिव विवाह की झांकी के साथ हुआ शुभारंभ। इसमें भगवान शिव के साथ ब्रह्मा, विष्णु, और इंद्र जी की भव्य झांकी निकाली गई। यह झांकी संत तुलसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामलीला मैदान से निकाली गई। यह झांकी शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजारी। जगह-जगह भक्त जनों द्वारा भगवान शिव, ब्रह्मा, विष्णु और इंद्र जी को मालार्पण कर पूजन अर्चन किया गया।


कार्यक्रम के व्यवस्थापक हरिब्रत मिश्रा ने बताया कि चतुर्दशी दिनांक 24/09/2022 को श्री गणेश जन्म, सती मोह कार्यक्रम से मंचन का प्रस्तुति शुरू होंगी।
कार्यक्रम में –
ओम प्रकाश पांडे (बजरंगी), विद्यालय प्रधानाचार्य सतीश त्रिपाठी, रामनिवास अग्रवाल, सौरभ त्रिपाठी, डॉ० अरविंद चतुर्वेदी, शैलेंद्र शुक्ला, प्रवीण अग्रवाल उपस्तिथ रहें।
The Blat Hindi News & Information Website