जापान में भूस्खलन से तीन लोगों की मौत

टोक्यो । जापान के शिज़ुओका प्रांत के अटामी शहर में भारी बारिश के बाद हुये भूस्खलन के कारण मरने वाले लोगों की संख्या तीन हो गयी है। एनएचके न्यूज चैनल ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। एनएचके ने बताया कि शनिवार सुबह हुये भूस्खलन में दो लोगों की मौत हुई थी और बचावकर्मियों ने 23 लोगों को बचा लिया था। भूस्खलन के कारण घायल एक महिला की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या तीन हो गई है। जापान के प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा ने रविवार को कहा कि भूस्खलन के कारण कई लोग लापता हो गये हैं और करीब 130 मकान क्षतिग्रस्त हुये हैं।

Check Also

दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

सियोल । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी …