द ब्लाट न्यूज़ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री गुरुपीठ, त्र्यंबकेश्वर में बनने वाले ‘सद्गुरु परमपूज्य मोरेदादा चैरिटेबल हॉस्पिटल’ का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि नासिक और त्र्यंबकेश्वर की यह भूमि ऐतिहासिक भूमि रही है, गोदावरी का यह पावन तट ज्योतिर्लिंग तो है ही साथ ही रामायण क़ालीन अनेक घटनाओं का साक्षी भी रहा है। आज इसी पावन भूमि पर मोरेदादा हॉस्पिटल का शिलान्यास होना हम सबके लिए बहुत ही हर्ष की बात है, इतने बड़े अस्पताल में हजारों लोगों को बहुत कम दर पर स्वास्थ्य लाभ का फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह हॉस्पिटल न केवल इस समग्र क्षेत्र को फायदा पहुंचाएगा परंतु सेवा कार्य में जुड़े हुए देश के हजारों लोगों के लिए यह प्रेरणा स्रोत बनेगा। यह अस्पताल आम जनता और श्रद्धालुओं की सहभागिता से बन रहा है। लोगों से एक -एक रुपया इकट्ठा कर किस प्रकार से सेवा का यज्ञ किया जाता है। यह इसका उत्कृष्ट उदाहरण है जो पूरे देश में सेवा कार्य में लिप्त सभी लोगों को प्रेरणा देगा।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने स्वास्थ्य के लिए ढेर सारे काम किए हैं, तीन हिस्सों में एक समग्रता से स्वास्थ्य के विकास के लिए काम किया है। पहला मॉडर्न मेडिकल साइंस से जुड़े हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और मानव संसाधन का विस्तार करना। दूसरा आयुष जैसी पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति में रिसर्च और अनुसंधान को आगे बढ़ाना और आयुर्वेद व योग के माध्यम से शरीर को निरामय करने के लिए आगे बढ़ना। आज ही हमने इसका एक उदाहरण देखा है कि योग दिवस के दिन समग्र विश्व में करोड़ों लोग भारत की यह निरामय शरीर की पद्धति को स्वीकारते हुए योग दिवस मना रहे हैं। तीसरा मॉडर्न और भविष्य की टेक्नोलॉजी के माध्यम से देश के हर व्यक्ति, हर हिस्से तक अफॉर्डेबल स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाना।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय स्वामी समाज सेवा मार्ग 70 साल से अधिक वर्षों से सेवा के काम से जुड़ा है, उसने न केवल एक क्षेत्र बल्कि विश्वभर में सेवा और संस्कार दोनों के काम को आगे बढ़ाया है। परम पूजनीय गुरुमाऊली जी ने सामाजिक सुधारों का 18 सूत्रीय ग्राम एवं नगर विकास अभियान शुरू किया और यह अपने आप में एक बहुत बड़ा उदाहरण है। गांधी जी कहते थे कि अगर ग्राम विकास हो जाए तो देश का विकास अपने आप हो जाएगा,गुरु माऊली जी ने यह जो अभियान शुरू किया है वह गांधी जी के संपूर्ण गांव की कल्पना को चरितार्थ करने वाला है।