द ब्लाट न्यूज़ । पश्चिमी जिले की नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से 25 लाख रुपये की अलग-अलग नशीली दवाईयां भी बरामद की है।
डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को एक स्पेसिफिक इनपुट मिला कि जतिन नाम का आरोपित एक अफगान नागरिक से तिलक नगर इलाके में मिलकर उसे दवाइयों की खेप देने वाला है।

जानकारी मिलते ही नारकोटिक्स स्क्वायड के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ढाका की निगरानी में तेजतर्रार पुलिस वालों की एक टीम बनाई गई और तिलक नगर के कृष्णा पार्क इलाके में टीम द्वारा उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। जब बाइक पर सवार होकर दवाइयों की खेप लेकर जतिन वहां पहुंचा, तभी टीम ने जतिन और उस अफगान नागरिक तरनदीप सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने ठीक उस वक्त रेड किया जब आरोपित नशीली दवाओं का हिसाब किताब कर रहे थे। नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने इनके कब्जे से 8,810 अल्प्राजोलम टैबलेट और ट्रामाडोल की 1000 टैबलेट के साथ-साथ 3100 कैप्सूल मौके से बरामद किया। जब जतिन के घर की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके घर से काफी मात्रा में इन दोनों नशीली दवाओं की खेप पकड़ी गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल 97 हजार 10 टैबलेट अल्प्राजोलम के बरामद किए गए, जिसका वजन लगभग 10 किलोग्राम है। ट्रामाडोल टैबलेट और कैप्सूल की कुल संख्या 6600 है जिसका वजन लगभग तीन किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने यह भी बताया की तरनजीत सिंह का जन्म अफगानिस्तान में हुआ है। यह दोनों मिलकर यहां ड्रग पैडलिंग की वारदातों को बाइक के जरिए अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों ही आरोपित को तिलक नगर थाना पुलिस को सौंप दिया है।
The Blat Hindi News & Information Website