द ब्लाट न्यूज़ राजस्थान के नागौर की एक अदालत में पेशी पर आये एक गैंगस्टर की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि गैंगस्टर संदीप सेठी अपने साथियों के साथ दो वाहनों में सोमवार को नागौर कल एक अदालत में किसी मुकदमे में पेशी पर आया था।
अदालत के बाहर पहुंचने पर मोटरसाइकिल सवार चार पांच अज्ञात बदमाशों ने उस पर गोलीबारी कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक संदीप अपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश था और उसपर 25 मुकदमे दर्ज हैं। 12 सितम्बर को उसकी जमानत हुई थी और वह आज किसी मुकदमे की पेशी के सिलसिले में अपने साथियों के साथ अदालत आया था।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने करीब 9-10 राउंड फायर किए जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिये नागौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के जरिये गोलीबारी करने वाले बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस गोलीबारी की जांच गैंगवार के कोण से भी कर रही है।
The Blat Hindi News & Information Website