द ब्लाट न्यूज़ । केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा आयोजित 7वें अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर का उद्घाटन करेंगे।
अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के तत्वाधान में सालाना आयोजित होने वाली चैंपियनशिप का आयोजन 19 से 24 सितंबर के बीच किया जायेगा। सीआईएसएफ ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस क्लस्टर से केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के प्रतिभागी खिलाड़ियों को एक साथ अपनी-अपनी खेल प्रतिभा के प्रदर्शन के लिये एक विराट मंच प्राप्त होगा तथा इससे वे भविष्य में होने वाले खेलों के लिए अनुभव और कौशल प्राप्त करेंगे।
प्रतिभागी खिलाड़ी जूडो, वुशु, ताइक्वांडो, पेनकाक सिलट, कराटे, जिम्नास्टिक एवं तलवारबाजी में भाग लेंगे। इस वर्ष पहली बार पेनकाक सिलट, वुशु एवं तलवारबाजी को इस क्लस्टर में शामिल किया गया है। चैंपियनशिप में केंद्रीय तथा राज्य पुलिस से लगभग 1600 खिलाड़ियों के साथ 41 टीमें भाग ले रही हैं।