पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर बोले शिवपाल- ऐसी हत्याएं होना राज्य के लिए चिंताजनक, दोषियों पर हो कार्रवाई

 

द ब्लाट न्यूज़ । यूपी के गोंडा जिले में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले को लेकर प्रसपा के राष्टीय अध्यक्ष शिवपाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीटकर लिखा कि गोंडा के नवाबगंज थाने में देव नारायण यादव नाम के युवा की हिरासत के दौरान पीट-पीटकर की गई हत्या बर्बर, नृशंस और अमानवीय है

 

पुलिस कस्टोडियल में ऐसी हत्याएं होना राज्य के लिए चिंताजनक है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोरतम कार्रवाई हो। इस दुःख की घड़ी में प्रसपा शोकाकुल परिवार के साथ है। हालांकि इस मामले में 8 और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने संबंधित कर्मियों को लापरवाही बरतने के मामले में दोषी ठहराया गया है। इससे पहले भी 2 पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराते हुए निलंबित कर दिया गया था।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …