भुवनेश्वर । ओडिशा के अंगुल और ढेंकनाल औद्योगिक क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों के मद्देनजर टाटा स्टील बीएसएल ने इन बीमारियों के खिलाफ तीन महीने के लिए अभियान शुरू किया है। इसके तहत कंपनी ढेंकनाल जिले के नरेंद्रपुर इलाका स्थित अपने संयंत्र के आस-पास बसे 25 गांवों में मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए काम करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम से ढेंकनाल और अंगुल जिलों के 33 हजार ग्रामीणों को लाभ होगा। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत रघुनाथपुर गांव में नौगांव के सरपंच चक्रधर परिदा ने टाटा स्टील बीएसएल के अधिकारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में की।
कार्यक्रम के तहत गांवों में धुंआ किया जाएगा और मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव किया जाएगा। साथ ही डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों के लक्षण, कारण और उपचार को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। संयंत्र के आस पास के गांव डेंगू और मलेरिया संभावित क्षेत्र हैं और बारिश के मौसम के आगमन से इन रोगों के बढ़ने की आशंका रहती है।