द ब्लाट न्यूज़ । अफगानिस्तान की सीमा के निकट पाकिस्तान के अशांत जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादियों की मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मारवात जिले के तख्तीखेल इलाके में पुलिस, सीटीडी और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाया।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।
पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई और गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में अक्सर सेना के काफिले पर हमले होते रहते हैं।
इस साल जुलाई में उत्तरी वजीरिस्तान में एक आत्मघाती हमलावर ने सेना के काफिले को अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी थी। हमले में पाकिस्तानी सेना के कम से कम आठ सैनिक घायल हो गए थे।