मुरादाबाद, द ब्लाट सूत्र। देश में कोरोना के बाद एक नए वायरस लम्पी ने लोगो को खौफजदा कर दिया है। इस वायरस के फैलने की घटनाए राजस्थान से सामने आ रही हैं। बीकानेर और बाड़मेर में बड़ी संख्या में मृत गायें खुले मैदानों में पड़ी मिली हैं. इन गायों से भयंकर दुर्गंध आ रही है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के कई इलाको में लम्पी बीमारी का क़हर लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीण इलाक़ों में तो गायों की मौत से हाहाकर मचा हुआ है। उधर विपक्ष के बवाल के बाद राज्य सरकार ने माना कि लम्पी संक्रमण से अब तक राजस्थान में 45 हज़ार गायों की मौत हो चुकी है। 10 लाख 36 हजार गौवंश फिलहाल इस बीमारी से संक्रमित हैं। सबसे अधिक डराने वाली बात ये है मृत गायों को खुले में फेंका जा रहा है।
इधर उत्तर प्रदेश मे भी इस महामारी ने दस्तक दे दी है मुजफ्फरनगर बिजनौर मुरादाबाद बुलंदशहर हापुड़ मेरठ बागपत बरेली पीलीभीत समेत लगभग 21000 गोबंस की मृत्यु इस महामारी के कारण हो चुकी है!उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइड लाइन जारी की हुई है जिसमे रक्षात्मक उपायों के साथ साथ उपचारात्मक उपाय मे At Mox बोलस एक सुबह एक शाम एवं DND अल्ट्रा bolus 1सुबह एक शाम or X-150 bolus पहले और तीसरे दिन बताया गाया जिसमे 90% उपचार सफल पाया गया है उधर उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक लम्पी को महामारी घोषित नहीं किया है। इस संबंध में केंद्र को पत्र लिख कर हालात से रूबरू करा रही है। गांव में लोगों ने बीमारी फैलने के डर से दूध पीना बंद कर दिया है। वहीं शहर में डेयरी पर दूध और घी की सप्लाई प्रभावित हो रही है। इस बीमारी को रोकना उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। उत्तर प्रदेश के हर जिले में लम्पी संक्रमण से गायों की मौत हो रही है। सरकार की मानें तो उत्तरप्रदेश में लम्पी संक्रमण से अब तक 21 हजार 54 गायों की मौत हो चुकी है। जबकि 10 लाख 36 हजार गौवंश इससे संक्रमित हैं। सरकार के मुताबिक 99 हज़ार गायों का इलाज चल रहा है। अब तक 5 लाख 71 हज़ार गायों को इलाज के बाद ठीक भी किया जा चूका है। पशुपालन विभाग की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे इस संक्रमण का प्रकोप ज्यादा है।