यश कुमार की फिल्म जानवर और इंसान का फर्स्ट लुक रिलीज

 

द ब्लाट न्यूज़ । भोजपुरी अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म जानवर और इंसान का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। यश कुमार की फ़िल्म जानवर और इंसान का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।पोस्टर में यश, दो कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं।यश कुमार की यह फ़िल्म जानवर और इंसान के बीच मार्मिक प्रेम को दर्शायेगी। फ़िल्म का निर्माण यश कुमार इंटरनेटमेन्ट द्वारा किया गया है और निर्देशक राज किशोर प्रसाद हैं।

यश कुमार ने कहा, “पारिवारिक फिल्मो के दूसरे दौर की शुरुआत करने का श्रेय लोग मुझे देते हैं तो मैंने सोचा जानवर भी तो हमारे परिवार का हिस्सा होते हैं । क्यों न हम उनके जज्बात को भी पर्दे पर दिखाए। यह हर परिवार की कहानी है, जिसे देख दर्शको को अपनी परिवार याद आने वाली है और मैं ये दावा करता हूँ मेरी अन्य फिल्मो के तरह इस फ़िल्म को भी बेहतरीन रेटिंग मिलेगी।” गौरतलब है कि फ़िल्म जानवर और इंसान के लेखक राकेश त्रिपाठी,डीओपी जहांगीर शैयद,कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह हैं।

 

 

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …