द ब्लाट न्यूज़ । यूएस एनर्जी इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन (ईआईए) ने कहा कि 2 सितंबर को अमेरिका में वर्किं ग गैस स्टोरेज 2,694 अरब क्यूबिक फीट था, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 54 अरब क्यूबिक फीट ज्यादा है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ईआईए की वीकली नेचुरल गैस स्टोरेज रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि गैस स्टोरेज में 2021 से लेकर अब तक 7.6 प्रतिशत की कमी आई है, जो पांच साल के औसत से 11.5 प्रतिशत कम है।
पिछले आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में गैस स्टोरेज आमतौर पर नवंबर में कम हो जाता है।

वर्किं ग गैस को अंडरग्राउंड स्टोर करके इसे नेचुरल गैस की मात्रा के रूप में परिभाषित किया जाता है। जरूरत पड़ने पर इसे निकाला जा सकता है।
इसकी स्टोरेज क्षमता को दो तरीकों- डिजाइन कैपिसिटी और मैक्सिमम वर्किं ग गैस कैपिसिटी से मापा जा सकता है।
The Blat Hindi News & Information Website