द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान में अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के साधु बस्ती अजयनगर इलाके में आज एक मकान में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला कमरे के फर्श पर खून से लतपथ हालत में मिली जिसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपनी निगरानी में लिया।
मृतका की पहचान ज्योति पुत्री रमेश के रूप में हुई। क्लाक टावर थाना क्षेत्र के केसरगंज चांदबावड़ी की रहने वाली बताई जा रही है। मृतका ने जींस एवं टी शर्ट पहनी है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है।
उल्लेखनीय है कि महिला की क्लाक टावर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है।