केपीआई ग्रीन एनर्जी गुजरात में 16.10 मेगावाट की मिश्रित बिजली परियोजना स्थापित करेगी

 

द ब्लाट न्यूज़ । केपीआई ग्रीन एनर्जी गुजरात मिश्रित बिजली योजना 2018 के तहत भावनगर में कुल 16.10 मेगावाट की हरित मिश्रित परियोजना स्थापित कर रही है।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि मिश्रित बिजली परियोजना में भावनगर के भुंगर साइट पर विकसित होने वाली पवन और सौर क्षमता शामिल है।

कंपनी ने कहा कि उसने विभिन्न कॉरपोरेट पक्षों के साथ मिश्रित बिजली परियोजना से पैदा होने वाली बिजली की बिक्री के लिए दीर्घकालिक पीपीए (बिजली खरीद समझौता) किए हैं। यह परियोजना मार्च 2023 में चालू हो सकती है।

 

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …