1. बाइक सवार को मारी टक्कर, पुलिस ने घायल को कराया भर्ती
कानपुर। बिधनू के काकोरी निवासी बाइक सवार अधिवक्ता मनोज यादव को देर रात तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मनोज हवा में उछलकर कार के शीशे पर जा गिरे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों आरोपित कार सवार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार घायल अधिवक्ता का उपचार करा रहे हैं तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
2. शिक्षा के मंदिर में घिनौना खेल, लगा आरोप
कानपुर। कानपुर के इंजीनियरिंग संस्थान एचबीटीयू की दो छात्राओं ने प्रोफेसर विनोद कुमार यादव की पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से छेड़खानी को लेकर आरोप लगाए हैं। ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे हंगामा मच रहा है। विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओ ने संस्थान के कुलपति डॉक्टर शमशेर सिंह का ऑफिस घेरकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद ये कार्यकर्ता प्रोफ़ेसर विनोद कुमार के सस्पेंशन और एफआईआर की मांग पर अड़े रहे। आखिर मे पुलिस ने जब नबाबगंज थाने में प्रोफ़ेसर के खिलाफ छेड़खानी की एफआईआर दर्ज कर ली तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए।
Edited by:- Rishabh Tiwari
The Blat Hindi News & Information Website