द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 102 करोड़ रुपये का बकाया वसूल करने के लिए अनामिका कंडक्टर्स के गैर-निष्पादित आस्ति (एनपीए) खाते की सितंबर माह में ई-बोली के जरिये बेचेगा।
अनामिका कंडक्टर्स पर 102.30 करोड़ रुपये बकाया है। एसबीआई ने ई-नीलामी के लिए 22.13 करोड़ रुपये का आरक्षित मूल्य तय किया है और यह प्रक्रिया 28 सितंबर, 2022 को होगी।
एसबीआई ने कहा कि दबाव वाले कर्ज के स्थानांतरण की अपनी नीति के तहत वह अनामिका कंडक्टर्स के कर्ज खाते को स्थानांतरण के लिए रख रहा है।
अनामिका कंडक्टर्स एल्युमिनियम कंडक्टर वायर, एल्युमिनियम अलॉय कंडक्टर और पावर केबल का विनिर्माण करती है।
The Blat Hindi News & Information Website