विश्व स्तरीय खेल संस्थान विकसित करने के लिए खिलाड़ियों की विशेषज्ञता का सहारा लेगी दिल्ली सरकार

 

द ब्लाट न्यूज़ । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार विश्व स्तरीय खेल संस्थान विकसित करने के लिए पूरे भारत के खिलाड़ियों की विशेषज्ञता और अनुभव को इस्तेमाल करेगी। केजरीवाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघाल और कांस्य पदक विजेता पहलवान पूजा गहलोत से मुलाकात की और दिल्ली तथा देश भर में खेल के अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘आपने शीर्ष स्तर पर अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश को गौरवांवित किया है। हमें अमित और पूजा जैसे खिलाड़ियों पर गर्व है और भविष्य में उनकी अपार सफलता की कामना करते हैं।’’ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने देश भर की प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें निखारने तथा वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली खेल विश्वविद्यालय सिर्फ दिल्ली का नहीं, बल्कि पूरे देश का है। हम विश्व स्तरीय खेल संस्थान विकसित करने के लिए पूरे भारत के खिलाड़ियों की विशेषज्ञता और अनुभव का इस्तेमाल करेंगे।’’ पूजा राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व करती हैं और राज्य की सुविधाओं में भी प्रशिक्षण लेती रही हैं।

 

 

 

Check Also

अमित शाह आज करेंगे ऐतिहासिक पुस्तक ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ का विमोचन

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर …