द ब्लाट न्यूज़ । अनिर्बान लाहिड़ी लिव गोल्फ टूर से जुड़ने वाले पहले भारतीय बने और वह इस हफ्ते बोस्टन प्रतियोगिता के साथ इस बागी टूर में पदार्पण करेंगे।
पीजीए टूर से लिव टूर में जाने के बारे में पूछने के लिए लाहिड़ी से संपर्क नहीं हो पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि मंगलवार देर शाम यहां घोषित होने वाले 48 खिलाड़ियों में उनका नाम भी शामिल है।
लाहिड़ी लिव गोल्फ से अनुबंध करने वाले पहले भारतीय और एशियाई खिलाड़ी हैं। एशिया में अंतरराष्ट्रीय सीरीज प्रतियोगिता के जरिए क्वालीफाई करने वाले विराज मादप्पा टूर के पहले टूर्नामेंट में खेले थे।