केजरीवाल के डीएनए में बह रहा है भ्रष्टाचार : भाजपा

 

द ब्लाट न्यूज़ । स्वास्थ्य और आबकारी के बाद अब भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर शिक्षा घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के हर मंत्रालय में घोटाला हो रहा है। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया घोटाला करने में एक्सपर्ट हो गए हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री के डीएनए में ही भ्रष्टाचार बह रहा है।

उन्होने कहा कि भाजपा द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब से बचते हुए बार-बार केजरीवाल कहते थे कि विश्व के सबसे बढ़िया शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया हैं और न्यूयॉर्क टाइम्स में उनका नाम आता है, इसलिए राजनीतिक द्वेश से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। तो अब केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि शिक्षा घोटाले की रिपोर्ट को वो ढाई वर्षों तक दबा कर क्यों बैठे रहे? क्लास रूम घोटाले को लेकर सीवीसी ने दिल्ली सरकार के विजिलेंस सेकेट्ररी को ढाई साल पहले, फरवरी 2020 में घोटाले की रिपोर्ट भेजी थी, ढ़ाई वर्ष पहले मिली रिपोर्ट पर अब तक उन्होने क्या किया? और अगर कुछ नहीं किया और इस रिपोर्ट को दबा कर बैठे रहे तो आबकारी घोटाले की तरह ही उन्हे शिक्षा घोटाले का भी मास्टरमाइंड और किंगपिन क्यों न माना जाए? क्या केजरीवाल सरकार ने टॉयलेट की गिनती भी क्लास रूम में की? क्या केजरीवाल दिल्ली के बच्चों को टॉयलेट में पढ़ाना चाहते थे? उन्होने केजरीवाल से दिल्ली विधान सभा के वर्तमान में चल रहे सत्र में इन सवालों का जवाब देने की मांग भी की।

गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने अपने मैनिफेस्टों में दिल्ली में पांच सौ नए स्कूल बनवाने का वादा किया था लेकिन सुनियोजित तरीके से पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट मंगवाकर कहा जाता है कि अब नए स्कूल खोलने की बजाय वर्तमान स्कूलों में अतिरिक्त कमरे बनवाएंगे। स्कूलों में 2,400 कमरों की जरूरत थी, लेकिन इसको बढ़ाकर 7,180 किया गया। निर्माण लागत टेंडर देने के बाद भी सीपीडब्ल्यूडी मैन्युअल के प्रावधान की अनदेखी करते हुए अपने चहेते ठेकेदारों को फायदा देने के लिए टेंडर की वैल्यू को 326 करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया। टेंडर के मुताबिक 6,133 क्लास रूम बनने थे लेकिन इस बढ़ोतरी के बावजूद केवल 4,027 क्लास रूम ही बनाए गए।

भाजपा प्रवक्ता ने केजरीवाल सरकार पर सबसे बड़ा आरोप यह लगाया कि सरकार ने स्कूलों में बनाए गए टॉयलेट्स की गिनती भी क्लास रूम में ही कर दी तो क्या दिल्ली के सीएम यह चाहेंगे कि उनके परिवार का कोई बच्चा बाथरूम में बैठकर शिक्षा अर्जित करें। उन्होने आगे कहा कि दिल्ली में 29 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने की बात कही गई लेकिन सीवीसी के निरीक्षण में सिर्फ 2 ही मिले।

केजरीवाल सरकार पर सीधे-सीधे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाटिया ने कहा कि इन सभी प्रोजेक्ट का सैंकशन्ड अमाउंट 990 करोड़ रुपए के लगभग था, इसकी कुल अवार्ड वैल्यू 860 करोड़ रुपए थी जबकि खर्च किया गया 1,315 करोड़ रुपए। उन्होने बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के खर्च किए गए लगभग साढ़े 4 सौ करोड़ रुपए के अतिरिक्त खर्च के लिए केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए। उन्होने कटाक्ष करते हुए कहा कि आप का तो लगता है बस यही एक सपना, न्यूयॉर्क टाइम्स का नाम जपना, जनता का माल अपना। ये हैं अरविंद केजरीवाल जी।

वहीं दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने क्लास रूम बनाने में भष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने एक कमरे पर 33 लाख रुपए खर्च किये हैं जबकि इसी साइज का बेहतरीन क्लास रूम 6 लाख में ही तैयार हो सकता है। उन्होने कहा कि उन्होने बिल्डरों से इसका कोटेशन मंगाया है और इसे लेकर कुछ दिनों बाद वो फिर से मीडिया के सामने सारे तथ्य रखेंगे।

 

 

Check Also

अमित शाह आज करेंगे ऐतिहासिक पुस्तक ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ का विमोचन

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर …