किसान की गोली मारकर हत्या

 

द ब्लाट न्यूज़ । द्वारका जिले के झरौड़ा गांव में बीती रात उस समय सनसनी फैल गयी, जब लोगों को गांव के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की जानकारी मिली। व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गयी। जहां पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने सोमवार को बताया कि बीती रात 8.30 बजे के करीब पुलिस को एक शख्स की गोली मारे जाने से उसकी मौत की सूचना मिली थी। जिसके सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने पाया कि खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, और उसके सर में गोली मार जाने की वजह से मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने बताया की ऐसा लग हो रहा है कि खेतों से घर लौटने के क्रम में उसे गोली मारी गयी थी। पुलिस को कई स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक की, खेत में बैठे दो लोगों के साथ बहस हुई थी। लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों संदिग्धों की पकड़ के लिए कई जगह छापेमारियां की और एक संदिग्ध को पकड़ने में कामयाब हुई है। इस मामले में पुलिस संदिग्ध आरोपित को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ और जांच में जुटी हुई है।

 

 

 

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी कल दिल्ली में विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों के निवासियों के लिए 1,675 …