Author:- Raj Kumar Sharma
सुल्तानपुर। गनपतसहाय पी.जी. कॉलेज के कृषि संकाय की पांच छात्राओं का चयन बलरामपुर चीनी मिल के लिए हुआ है। छात्राओं के कैम्पस सेलेक्शन से महाविद्यालय और परिवारीजनों में हर्ष का माहौल है।
कालेज के प्राचार्य प्रो.जयशनाथ मिश्र ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ने लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से कैंपस सलेक्शन किया। जिसमे पांच छात्राएं अंतिम रूप से चयनित हुईं।छात्राओं को 3 लाख 20 हजार रुपए वार्षिक के पैकेज पर चयनित किया गया है,चयनित प्रतिभाशाली छात्राएं श्रेया चित्रांशी,साक्षी शुक्ला,रश्मि यादव, आंचल तिवारी और शालू विश्वकर्मा को महाविद्यालय प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय “बजरंगी”ने बधाई दी है। प्रबन्धक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय लगातार विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा मुहैया कराने के लिए कृत संकल्प है। इसी का नतीजा है कि महाविद्यालय से प्रतिभावान विद्यार्थी निकल रहे हैं।सभी चयनित छात्राएं कृषि संकाय के विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में तैयारी कर रहीं थीं।