द ब्लाट न्यूज़ । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के उप वित्त मंत्री वैली अडेयेमो से शुक्रवार को मुलाकात की और वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं वित्तीय क्षेत्र के मुद्दों पर उनके साथ बातचीत की।

वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी उप वित्त मंत्री वैली अडेयेमो ने 2023 में भारत की जी20 की अध्यक्षता के बारे में बात की और भारत-अमेरिकी साझेदारी को बढ़ाने के लिए किन क्षेत्रों में सहयोग किया जा सकता है इस बारे में भी चर्चा की।’’
भारत अगले वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। एक दिसंबर 2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक भारत जी-20 का अध्यक्ष होगा।
The Blat Hindi News & Information Website