पैकिंग में सामने की तरफ उत्पाद में शामिल प्रमुख घटकों के प्रतिशत का करना होगा उल्लेख

 

द ब्लाट न्यूज़ । उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने किसी उत्पाद के प्रमुख घटकों के प्रतिशत का पैकिंग में सामने की तरफ उल्लेख करने का प्रस्ताव किया है।

इसके तहत उत्पाद को बनाने में प्रयोग किए गए दो या अधिक प्रमुख घटकों के प्रतिशत का उल्लेख सामने की ओर स्पष्ट रूप से करना होगा।

इस प्रस्ताव पर विभिन्न पक्षों से इस महीने के अंत तक सुझाव मांगे गए हैं।

मंत्रालय ने पाया कि कई निर्माता और आयातक प्रमुख घटकों की जानकारी सामने की तरफ नहीं दे रहे हैं, जबकि उपभोक्ताओं के हित में ऐसा करना जरूरी है। यह उपभोक्ता अधिकार का भी उल्लंघन है।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘पैकेज के सामने की तरफ उत्पाद के विशेष बिक्री बिंदु या विशेष बिक्री प्रस्ताव (यूएसपी) की घोषणा इसके घटकों के प्रतिशत के बिना करना उपभोक्ता अधिकारों के खिलाफ है।’’

मंत्रालय ने उपभोक्ताओं के हित में विधिक माप विज्ञान (पैकेज्ड वस्तुएं), नियम 2011 में संशोधन का प्रस्ताव किया है, ताकि इसमें कुछ उप-नियमों को शामिल किया जा सके।

 

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …