आरटीओ में डीएम के छापे के दौरान दीवार फांदकर भागने वालों पर कार्रवाई शुरू

ब्यूरो रिपोर्ट: एस.एस.तिवारी

कानपुर। अवैतनिक काम करने वालो की सूचना पर आरटीओ पहुंचे जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने छापेमारी के दौरान उन्होने कार्यालय के दोनों गेट बंद कर दिए थे। इस दौरान दलालों में भगदड़ मच गई तमाम तो दीवार फांदकर भाग गए। कुछ ही देर में परिसर में सन्नाटा पसर गया। कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले भी नज़र नही आए। जिलाधिकारी के आदेश पर संभागीय परिवहन अधिकारी ने दीवार फांदकर भागने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की। जिसमे सरदार मनप्रीत सिंह बग्गा, राजू, ज्ञान सिंह, विनोद, अमित शुक्ला है जिलाधिकारी ने एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा को सीसीटीवी फोटेज से उन्हें चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए थे। जिसके बाद गुरुवार शाम को उन लोगो पर काकादेव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। शुक्रवार को बाकि आठ लोग और चिन्हित कर किए गए हैं।

अवैतनिक काम करने वालों की सूची मांगी जिलाधिकारी ने

जिलाधिकारी को छापेमारी में कई अनुभागों में ( डीएल, प्रवर्तन, टैक्स, परमिट, पंजीकरण, फिटनेस) बाहरी अवैतनिक लोगो के काम की जानकारी मिली थी। इस पर जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने परिवहन अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट (सूची के साथ) मांगी हैं। ताकि उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा सके।

Check Also

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकवादी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए

पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में खालिस्तान समर्थक …