द ब्लाट न्यूज़ । चिली के दक्षिणी हिस्से में गुरूवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये।
यूरोपीय-भूमध्य भूकंप केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि चिली के दक्षिणी हिस्से में करीब 0210 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई हैं। भूकंप का केन्द्र रंकागुआ शहर के 23 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 100 किलोमीटर की गहराई स्थित था।

भूकंप के कारण किसी भी जानमाल के नुकसान तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है, और सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई।
उल्लेखनीय है कि चिली भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है, जिसे रिंग ऑफ फायर के नाम से जाना जाता है। जिसके कारण यहां भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं।
The Blat Hindi News & Information Website