4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज की तलाश में लगी पुलिस की टीम

रायबरेली। लखनऊ में देर रात मशहूर शायर शायर मुनव्वर राना के घर पर तलाशी लेने वाली रायबरेली पुलिस ने साजिश का सच सामने ला दिया है। रायबरेली में बीते सोमवार को शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज ने बड़ी साजिश के तहत खुद पर हमला करवाया था। परिवार में सम्पत्ति का विवाद चल रहा है। इसी को लेकर तबरेज चाचाओं पर दबाव बनाना चाह रहा था। अब पुलिस की कई टीमें तबरेज को गिरफ्तार करने के भेजी गई हैं।

पुलिस ने रायबरेली में रहने वाले तबरेज राना के दो मित्रों और कथित हमला करने वाले दो शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है। तबरेज ने रायबरेली में 18 बिस्वा विवादित जमीन बेची थी। इसमें उसके चाचा ने दाखिल खारिज रोक दी थी। इस मामले में परिवार के लोग ज्यादा अड़ंगेबाजी न करें इसलिए तबरेज ने यह साजिश रची। बीते सोमवार की शाम करीब छह बजे मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर त्रिपुला चौराहे के निकट जानलेवा हमला हुआ था। बाइक सवार दो शूटरों ने उसकी कार पर दो बार फायर किया था। इसके जवाब में तबरेज ने भी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चलाईं, लेकिन हमलावर भाग निकले थे।

एसपी रायबरेली श्लोक कुमार ने बताया कि शायर मुनव्वर राना के परिवार ने रायबरेली में अपने हिस्से से अधिक की जमीन बेचने के बाद बड़ी साजिश रची। मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना ने रायबरेली में बीते सोमवार को अपने ऊपर हमला करवाया। उसने इस साजिश में अपने दोस्तों अलीम तथा सुल्तान को भी शामिल कराया। अलीम ने तबरेज के ऊपर हमला करने के लिए सत्येन्द्र तथा शुभम को राजी किया। इनको कुछ धन भी मुहैया कराया गया।

तबरेज ने अपने चाचाओं की हिस्से की जमीन बेचने के बाद उनको ही फंसाने की साजिश रची। अपने ऊपर हमला करवाकर वह शोरहत बटोरना चाहता था। उसकी योजना तिलोई से विधानसभा चुनाव भी लड़ने की थी। इनको भरोसा था कि चाचाओं के खिलाफ केस दर्ज कराकर इनको मीडिया कवरेज के साथ ही सुरक्षा भी मिल जाएगी। एसपी ने बताया कि बाइक के साथ उस पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है, जिससे कथित फायरिंग की गई थी। अब पुलिस की कई टीमें तबरेज को गिरफ्तार करने के भेजी गई हैं। उसके लखनऊ के साथ ही कोलकाता तथा अन्य ठिकानों पर तलाश की जा रही है। शायर मुनव्वर के परिवार ने सगे भाइयों को फंसाने के साथ ही संपत्ति हड़पने की बड़ी साजिश की।

रायबरेली में सोमवार शाम कथित हमले की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। जिससे पता चल रहा है कि कैसे मुनव्वर राना का बेटा तबरेज राना रायबरेली के पेट्रोल पंप पर पहुंचता है। वह अपनी गाड़ी पेट्रोल पंप के बाहर ही खड़ी कर देता है। इस दौरान वह गाड़ी में ही बैठा रहता है। कुछ देर बाद बाइक पर दो लोग पहुंचते हैं। वह गाड़ी का मुआयना कर गाड़ी में उस स्थान पर फायरिंग करते हैं, जहां पर तबरेज नहीं बैठा है। तबरेज गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर था। गाड़ी पर फायर करने के बाद बाइक सवार भाग जाते हैं। इसके बाद आराम से तबरेज गाड़ी से बाहर निकलता है।

तबरेज ने मामले में चाचा राफे राना, इस्माइल राना, शकील राना, जमील राना और चचेरे भाई यासिर राना पर हमला कराने का संदेह जताते हुए एफआइआर दर्ज कराई थी। वारदात की तहकीकात की शुरुआत से ही पुलिस को तबरेज राना पर शक था। उसकी सीडीआर निकालकर एसओजी ने जब उसके करीबियों को उठाया तो सच सामने आ गया। गुरुवार की रात उस पर गोली चलाने वाले दोनों शूटर भी दबोच लिए गए।

आरोपित राफे राना ने बताया कि राजघाट पर उनके परिवार की साढ़े आठ बीघा जमीन है। इसमें चार बीघा उनकी और उनके भाई इस्माइल की है। साढ़े चार बीघा में छह भाइयों का हिस्सा है। पिता की मृत्यु के बाद गलत वरासत हो गई और पूरी साढ़े आठ बीघा जमीन छह भाइयों के नाम चढ़ गई। इसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है। बकौल राफे फरवरी 2021 में तबरेज राना ने हमारे हिस्से की जमीन में से 18 बिस्वा बेच दी। ये बात जब पता चली तो निबंधन कार्यालय में आपत्ति करके दाखिल खारिज रोकवा दी। हमले की घटना से कोई सरोकार नहीं है।

एसपी रायबरेली श्लोक कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल चार युवक गिरफ्तार किए गए हैं। तबरेज ने झूठा केस दर्ज कराया, उनकी भी गिरफ्तारी होगी।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …