बुलंदशहर निवासी व्यक्ति को मुंबई में अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया गया

बुलंदशहर। पुलिस ने मुंबई में अपह्रत बुलंदशहर निवासी एक व्यक्ति को मुक्त करा लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बुलंदशहर के कोतवाली क्षेत्र के कलौली गांव निवासी चमन (21) की रिहाई के लिए अपहरणकर्ताओं ने दो लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार ने कहा कि कलौली के निवासी लोकमान सिंह ने 29 जून को उन्हें बताया था कि उनका बेटा चमन तीन दिन पहले कुछ काम से मुंबई गया था, जहां उसका अपहरण कर लिया गया।

शिकायत के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने दो लाख रुपये की मांग रखी। चमन के पिता ने एक लाख रुपये उनके खाते में जमा करा दिये।

एसएसपी ने कहा कि एक निगरानी टीम का गठन किया गया, जिसने पीड़ित के मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लगाया और मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उसे छुड़ा लिया गया।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …