एटा में सड़क हादसे में एक कांवड़िए की मौत, एक घायल

 

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आगरा-बरेली राजमार्ग पर ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में मोटरसाइकिल फिसलने से उस पर सवार एक कांवड़िए की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह ने सोमवार को बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे फिरोजाबाद के शिकोहाबाद निवासी दो कांवड़िए मोटरसाइकिल पर सवार होकर कासगंज के सोरों लहरा घाट से गंगा जल लेने जा रहे थे और रास्ते में मिरहची कस्बे के पास एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में उनकी मोटरसाइकिल बारिश के कारण सड़क पर फिसल गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में शिकोहाबाद निवासी कांवड़िए विवेक (25) की मौत हो गई तथा उसका साथी सुदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कुशवाह ने बताया कि इस घटना से नाराज कांवड़ियों ने हंगामा किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …