लोक अदालत 10 जुलाई 2021 को:जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा लोक अदालत

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 10 जुलाई दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय, कुशीनगर एवं बाह्य न्यायालय कसया, कुशीनगर के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में किया जा रहा है।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमन कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त अधिवक्तागण एवं वादकारियों से अनुरोध किया है कि 10 जुलाई को दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदाल में अधिक से अधिक वादों को निस्तारण करावें। साथ ही ऐसे वाद जो अभी तक न्यायालय में दाखिल नही किये गये है, उनको प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित करायें। राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में अधिक जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कार्यालय में व मो0 न0 9451414222 पर किसी भी कार्य दिवस मे उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …