द ब्लाट न्यूज़ । राजधानी में झपटमारों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे थाने के आसपास भी वारदात करने से नहीं डर रहे। शनिवार को बेखौफ झपटमारों ने डाबड़ी थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर एक महिला की चेन झपट ली और फरार हो गए। महिला सड़क पर पैदल जा रही थी, जबकि बदमाश बाइक पर सवार थे।
महिला की शिकायत पर डाबड़ी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला 36 वर्षीय रजनी पटवाल परिवार के साथ महावीर एन्क्लेव पार्ट-1 में रहती हैं और इंडियन फाइनल इंजुरी सेंटर में काम करती हैं। पुलिस को दिए बयान में रजनी ने बताया कि छह अगस्त की शाम को वह काम खत्म कर अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान दो बाइक सवार युवक उनके पीछे से आए और गले से चेन झपटकर फरार हो गए। डाबड़ी थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।