‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर अन्नू कपूर ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो

 

द ब्लाट न्यूज़ । दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर की वेब सीरीज ‘क्रैश कोर्स’ हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। अन्नू कपूर इस सीरीज को लेकर चर्चा में है। इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान अन्नू कपूर ने आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर शॉकिंग रिएक्शन दिया है। एक जर्नलिस्ट के सवाल पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बारे में अन्नू कपूर ने कहा, ‘वो क्या है? मैं फिल्में नहीं देखता। मैं नहीं जानता इस बारे में।’ इसके तुरंत बाद ही अन्नू कपूर के मैनेजर ने बीच में दखल देते हुए कहा- ‘नो कमेंट्स’।

अन्नू कपूर फिर कहते हैं, ‘नो कमेंट्स नहीं। मूवी ही नहीं देखता मैं। ना अपनों की ना परायों की। मुझे पता भी नहीं है ये कौन है। सच में। तो मैं क्या बता पाऊंगा कि कौन है वो? मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है।’ अन्नू कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। किसी को भी यह बात हजम नहीं हो रही कि फिल्मों में काम करने वाले अनु कपूर इन दिनों चर्चा में बनी हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में कुछ नहीं जानते। बरहाल सोशल मीडिया यूजर्स अनु कपूर के इस बयान पर जमकर मजे ले रहे हैं।

 

 

 

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …