द ब्लाट न्यूज़ । फैंस के बीच रणबेलिया के नाम से मशहूर बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। इस दौरान आलिया ने व्हाइट स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक कैपरी पहने दिखाई दी, वहीं रणबीर ब्लैक ट्रैक सूट में दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि रणबीर और आलिया ने कहां के लिए फ्लाइट ली है। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये कपल बेबीमून मनाने या अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए मुंबई से बाहर जा रहे हैं।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे फेमस सेलिब्रिटी कपल में से एक है। दोनों ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी रचाई थी। हाल ही में आलिया ने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की भी जानकारी दी थी। रणबीर आलिया की जोड़ी और कमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद है। यह जोड़ी जल्द ही अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में स्क्रीन शेयर करती नजर आयेगी।