स्कूल जाने की बात कहकर निकला छात्र,हुआ लापता

Author:- Anurag Dubey

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र में स्कूल जाने की बात कहकर एक छात्र घर से निकला लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा।

सट्टी थाना क्षेत्र के राजेश कुमार पाल निवासी शाहजहांपुर कानपुर देहात का पुत्र अंकित (15) शनिवार को स्कूल जाने की बात कह कर अपने घर से निकला था लेकिन शाम 4 बजे तक घर वापस नहीं आने पर परिजन परेशान होने लगे परिजनों ने जब छात्र के घर ना पहुंचने पर स्कूल से पता किया तो पता चला कि छात्र स्कूल नहीं आया था। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद थाना प्रभारी सट्टी समर बहादुर यादव ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर छात्र को खोजने के लिए अपनी टीम को लगा दिया।

 Edited by:- Rishabh Tiwari 

Check Also

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …