द ब्लाट न्यूज़ । अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनत्री मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें व वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने अपनी कुछ स्टनिंग तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के जरिये फैंस के साथ साझा की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रही हैं। इन तस्वीरों में मलाइका के लुक्स की जमकर चर्चा हो रही है। तस्वीरों में मलाइका पिंक कलर की मिनी स्कर्ट और टॉप में लटके -झटके दिखाती नजर आ रही हैं।
48 वर्षीय मलाइका इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं और उनका यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है ।फैंस मलाइका की इन तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-‘वॉउ’ वहीं एक अन्य यूजर ने आग वाली इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दी है। अपने लुक और फिटनेस के अलावा मलाइका अक्सर अभिनेता अर्जुन कपूर संग अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।