द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को नयी जेनरेशन का शाहरूख खान-काजोल मानते हैं। बॉलीवुड में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ‘सबसे फेमस रोमांटिक जोड़ी’ में से एक मानी जाती है।
करण जौहर के निर्देशन में बनी उनकी डेब्यू फिल्म ‘कुछ-कुछ होता’ में यह जोड़ी नजर आयी थी। करण जौहर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नयी जेनरेशन के शाहरूख खान और काजोल हैं। करण जौहर ने कहा, “जब रणवीर और आलिया कैमरे का सामना करते हैं, तो आप उस केमिस्ट्री को देखेंगे क्योंकि वे दोस्त हैं और उनकी दोस्ती का परिणाम उनकी खास केमिस्ट्री है।”