द ब्लाट न्यूज़ । प्रौद्योगिकी कंपनियों के शीर्ष संगठन नैसकॉम ने बृहस्पतिवार को कहा कि निजी आंकड़ों के संरक्षण पर नई रूपरेखा बनाते समय इस प्रकार के कानून के वैश्विक क्रियान्वयन से मिले सबक और वापस लिए जा चुके विधेयक पर संबंधित पक्षों की राय को ध्यान में रखना चाहिए।
गौरतलब है कि सरकार ने बुधवार को लोकसभा में निजी आंकड़ों के संरक्षण से जुड़े विधेयक, 2021’ को वापस ले लिया था।
नैसकॉम ने कहा, ‘‘आंकड़ा डिजिटल इंडिया का आधार है। निजी आंकड़ा संरक्षण पर नई रूपरेखा निजता कानूनों के वैश्विक क्रियान्वयन से मिले सबक और पहले के विधेयक पर संबंधित पक्षों की राय को ध्यान में रखकर बनाई जा सकती है।’’
The Blat Hindi News & Information Website