द ब्लाट न्यूज़ । अडाणी समूह आंध्र प्रदेश और गुजरात में मैकक्वेरी एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की टोल रोड परियोजनाओं का 3,110 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगा।
समूह ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि 972 किलोमीटर के इस पोर्टफोलियो की रियायत की अवधि काफी लंबी है। इसमें पश्चिमी एवं दक्षिणी भारत के रणनीतिक रूप से स्थित महत्वपूर्ण यातायात गलियारे शामिल हैं।
अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की अनुषंगी अडाणी रोड ट्रांसपोर्ट (एआरटीएल) देश में सड़कों एवं राजमार्ग परियोजनाओं के विकास, निर्माण, संचालन और प्रबंधन में शामिल है।

कंपनी ने गुजरात रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्टर कंपनी लिमिटेड (जीआरआईसीएल) और स्वर्ण टोलवे प्राइवेट लिमिटेड (ऐसटीपीएल) के साथ एक पक्का समझौता किया है। इन दोनों कंपनियों में मैकक्वेरी एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर की क्रमश: 56.8 प्रतिशत और शत प्रतिशत हिस्सेदारी है।
समूह ने कहा, ‘‘एआरटीएल…..जीआरआईसीएल की 56.8 प्रतिशत और एसटीपीएल की शत प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस समझौते के सितंबर में पूरा होने की उम्मीद है और इसे अभी नियामकों की मंजूरी दी जानी बाकी है।’’
The Blat Hindi News & Information Website