यूपी के राष्ट्रमंडल पदक विजेताओं को निर्धारित पुरस्कार राशि देगी सरकार: गिरीश चन्द्र

 

द ब्लाट न्यूज़ । यूपी सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने गुरूवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को निर्धारित पुरस्कार राशि से सम्मानित करेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि ‘उत्तरप्रदेश खेलों में एक बड़ी ताकत बनने जा रहा है

क्योंकि प्रदेश की सरकार का नेतृत्व सधे हुए और देश हित को प्राथमिकता देनेवाले मजबूत हाथों में है।’ 10वें स्पोर्ट्स इंडिया इंटरनेशनल एक्सपो 2022 में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यादव ने अपनी सरकार के खेलोत्त्थान कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और कहा कि यूपी के खेल बदल रहे हैं। देश की सबसे बडी जनसँख्या वाले 75 जिलों वाले प्रदेश में खेल स्टेडियमों की उपलब्धता पर जोर दिया जा रहा है, जहां खिलाड़ी निशुल्क खेल सकें। यादव ने माना कि कुछ साल पहले तक यूपी के खिलाड़ियों में से ज्यादातर बेरोजगार थे। खेल कोटे की नौकरियों को लेकर पुरानी सरकारों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। लेकिन योगी सरकार के आने के बाद हालात बदल रहे हैं। अंतरर्राष्ट्रीय मुकाबलों में और खासकर ओलंम्पिक एवं पैरालम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है। खेल मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय स्तर के खेल मुकाबलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी रोजगार दिए जाने की योजना को शीघ्र कार्यरूप दिया जाएगा।

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …