दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सांकेतिक मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

 

द ब्लाट न्यूज़ । पिछले चार कारोबारी दिन से लगातार मजबूती का रुख दिखाने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज एक सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। बाजार में खरीद बिक्री के कारण लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही लेकिन कारोबार का अंत शेयर बाजार की सांकेतिक मजबूती के साथ हुआ।

आज दिन भर के कारोबार में बैंकिंग, एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का रुख नजर आया। मेटल, रियल्टी और आईटी सेक्टर के शेयर पर लगातार दबाव बना रहा। दिन भर के कारोबार में निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ और 27 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर मजबूती के साथ और 16 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए।

 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 66.48 अंक की मामूली कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 58 हजार अंक के दायरे से नीचे चला गया। हालांकि इस स्तर पर खरीदारों ने बाजार को संभालने की कोशिश की, जिससे थोड़ी देर में ही सेंसेक्स मजबूत होकर हरे निशान में 58,147.04 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि शेयर बाजार की ये तेजी अधिक देर तक कायम नहीं रह सकी, क्योंकि एशियाई बाजारों से मिल रहे नकारात्मक संकेतों की वजह से बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया। बिकवाली का दबाव शुरुआती 1 घंटे तक बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स 370.80 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 57,744.70 अंक तक गिर गया। उसके बाद शेयर बाजार में खरीदारी शुरू हो गई। बीच-बीच में बाजार में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, लेकिन खरीदारी का जोर अधिक होने की वजह से सेंसेक्स मामूली झटकों का सामना करते हुए लगातार ऊपर की ओर चढ़ता गया।

शाम 3 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स निचले स्तर से 583.71 अंक की रिकवरी करके 212.91 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 58,328.41 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में एक बार से बिकवाली का दबाव तेज हुआ, जिसकी वजह से सेंसेक्स नीचे की ओर लुढ़कने लगा। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद इस सूचकांक ने 20.86 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,136.36 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 29.90 अंक की कमजोरी के साथ 17,310.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी उतार चढ़ाव के बीच बिकवाली का अधिक दबाव नजर आया। बिकवाली का ये दबाव सुबह 10:30 बजे तक बना रहा, जिसके कारण निफ्टी 124.20 अंक गिरकर आज के सबसे निचले स्तर 17,215.85 अंक तक पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद बाजार में खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और बिकवाली के दबाव के बावजूद लगातार खरीदारी करके शाम 3 बजे के कुछ देर पहले निफ्टी को निचले स्तर से 174.30 अंक की रिकवरी कराके 50.10 अंक की मजबूती के साथ 17,390.15 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में मुनाफावसूली के कारण हुई बिकवाली ने निफ्टी को एक बार फिर सपाट स्तर पर ला दिया, जिसके कारण ये सूचकांक 5.40 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 17,345.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 2.61 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.15 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.95 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.88 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर यूपीएल 3.62 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.44 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.14 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.75 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …