द ब्लाट न्यूज़ । लगातार दो दिन तक बिकवाली का दबाव झेलने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में अब तक मजबूती का रुख है। हालांकि आज भी घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान कुछ समय के लिए बिकवाली का दबाव बना। इसके बावजूद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी करके बाजार को काफी हद तक संभाल लिया। इस खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स ने निचले स्तर से 326.10 अंक की रिकवरी करने में सफलता हासिल की।
शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों में से लार्सन एंड टूब्रो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्युटिकल्स, डिवीज लैब और सिप्ला के शेयरों में खरीदारी का जोर बना हुआ था। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक महिंद्रा बैंक, अपोलो हॉस्पिटल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 10.20 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 55,258.29 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से शुरूआती कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 55,157.99 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशक बाजार में एक्टिव हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी।
खरीदारी के सपोर्ट से कुछ ही देर में सेंसेक्स में शानदार मजबूती दिखाई और निचले स्तर से 326.10 अंक की रिकवरी करते हुए 55,484.09 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 143.98 अंक की मजबूती के साथ 55,412.47 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 8.50 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 16,475.35 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण निफ्टी कुछ देर बाद ही 45.10 अंक गिरकर 16,438.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
गिरावट के इस झटके के बाद शेयर बाजार को घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से की जा रही खरीदारी का सपोर्ट को मिला। इस सपोर्ट के बल पर कुछ ही देर में निफ्टी रिकवरी करके हरे निशान में आ गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 38.65 अंक की मजबूती के साथ 16,522.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार आज कमजोर चाल के साथ कारोबार करता नजर आया। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 131.62 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,136.87 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 114.80 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,369 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 497.73 अंक यानी 0.89 प्रतिशत कमजोर होकर 55,268.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 147.15 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,483.85 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।